फैजाबाद के तैराको को अबतक 25m के “पब्लिक पूल” में प्रशिक्षण मिलता था लेकिन अब तैराक ओलिंपिक साइज़ स्विमिंग पूल में अभ्यास कर सकेंगे| फैजाबाद के काफी तैराको ने नेशनल लेवल प्रतियोगितायो और रिवर(River) मैराथन में काफी पदक हासिल किये है और उसकी जज्बे को देखकर अब फैजाबाद में अप्रैल से ओलिंपिक साइज़ का पूल खुलने जा रहा है| अब नए सत्र से डॉ भीमराव आंबेडकर राज्य विद्यालीय क्रीडा संस्था का भी स्विमिंग पूल तैराको के अभ्यास के लिए उपलब्ध रहेगा| तैराक अपने मनचाहे पूल का चुनाव कर सकेंगे| फैजाबाद के नेशनल तैराको को 1 अप्रैल(Expected) से अपनी प्रतिभा को उभारने का एक नया अवसर मिलेगा| रामजन्म यादव,ब्रिजेश सिंह, गोरख नाथ यादव, सानुज श्रीवास्तव, अभय मिश्र, सत्यम त्रिपाठी,प्रतीक सोनी, चन्द्रिका मिश्र, सुधांशु साहू, दिव्या तिवारी, बसंत लाल यादव, ऋषिकेश यादव और कई तैराको से फैजाबाद का नाम स्टेट और नेशनल लेवल पर ऊँचा किया है|
राजकुमार यादव जो इन सभी तैराको के कोच और एक अच्छे गाइड है उन्होंने बताया की अभी तक की परस्थितियो में भी इन तैराको ने अपने जज्बे को छुपने नहीं दिया है काफी उपलब्धिया हासिल की है और अब इस अवसर के साथ तैराको को अभ्यास के लिए अब ज्यादा समय मिलेगा और इन सभी तैराको के प्रतिभा और निखर क्र आयेगी|
तैराको की शुल्क खेल विभाग की तरह ही शिक्षा विभाग के अनुरूप रहेगी|
Bohot achi baat hai