कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने खेल को तो छोड़ देते है लेकिन खेल उनको नहीं छोडते, और उन्ही लोगो में से एक है Siphiwe Baleka जिन्होंने Arena Pro Swim Series जो की INDIANPOLIS में हो रही थी उसमे 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 1:08.13 किया जो की FINA Masters के टॉप 10 टाइम्स में आता है और 45-49 के ऐज ग्रुप में ये टाइम टॉप 2 में रहता है, और इसके साथ मैं ये भी बता दू की Siphiwe Baleka 45 साल के है इसके बाद भी इन्होने जो टाइम किया है वो आजकल के नवजवान को भी करने के लिए काफी मेहनत करनी पडती है, Siphiwe Baleka ने 200IM में 2:18.18 का टाइम किया है जो फिर से FINA Masters के टॉप 10 टाइम्स में आता है, Baleka ने 50मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में भी participate किया जिसमे उन्होंने जो टाइम अपनी ऐज में किया है वो जान कर आपको यकीं करने में थोड़ी दिक्कत होगी और वो टाइम है 24.91 का और जहा तक मैंने देखा है की 24.91 का टाइम लाना इतना आशान नहीं है खास कर जब आपकी ऐज 45+ हो चुकी हो| इतना ही नहीं Baleka का 50मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग का बेस्ट टाइम 24.63 है|
पिछले अगस्त में BALEKA ने US Masters Swimming के national record को तोड़ते हुए ब्रेस्टस्ट्रोक में एक नया रिकॉर्ड(30.10) अपने नाम कर लिया| BALEKA अब FINA के टॉप में आ चुके है और अब उनका पूरा फोकस Masters World Championships पर है जो इस अगस्त में होने वाले है|
तो चलिए जानते है आखिर Siphiwe Baleka जो एक ट्रक ड्राईवर है वो ड्राईवर बनने के पहले क्या करते थे और हाँ आप विडियो में भी Siphiwe Baleka का इंटरव्यू देख सकते है|
1992 के ओलम्पिक्स के लिए 0.8 सेकंड्स से क्वालीफाई ना कर पाने के कारण Baleka ने स्विमिंग छोड़ दी और 18 साल के लिए गायब हो गये फिर 2008 में वो एक लॉन्ग हौल ट्रक ड्राईवर बन गये और 2011 में स्विमिंग करने फिर से आ गये आते ही Baleka ने दो इवेंट में अपनी जीत दर्ज करवा दी, और इसके बाद Baleka हफ्ते में सिर्फ तीन दिन प्रक्टिस करने जाते थे और बाकि टाइम ड्राइविंग करते थे|
तो इस तरह से आपको एक फिर से वही चीज़ देखने को मिल रही है की अगर आप किसी चीज़ को लेकर सीरियस है और आपको हमेसा एक ही टारगेट नजर आता है तो आप खुद उसकी तरफ चले जाते है इसलिए सबसे पहले टारगेट सेट करना ही पहला कदम होता है किसी चीज़ को पाने का, इसी के साथ हम सब Baleka के Masters World Championships पर उनको बेस्ट WISHES देते है और आशा करते है की वो अपना पहला Masters World Championship टाइटल जीत जाये|